Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT JAM 2023: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन,12 फरवरी को होगी परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 05:25 PM (IST)

    IIT JAM 2023 ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू करने जा रहा है।

    Hero Image
    ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीख घोषित हो चुकी है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IIT JAM 2023: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीख घोषित हो चुकी है। परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान आईटी गुवाहाटी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 सितंबर, 2022 से शुरू करेगा। इस परीक्षा के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 अक्टूबर, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि फॉर्म भरते समय सभी दिशा-निर्देशों को और नियमों को ध्यान से पढ़ लें और इसके बाद ही आवेदन करें। उम्मीदवारों को JAM 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होगी फीस 

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, Joint Admission Test for Masters, JAM 2023 की परीक्षा फरवरी में 12, 2022 तारीख को आयोजित की जाएगी। IIT JAM 2023 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 900 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा, अन्य छात्रों को एक टेस्ट पेपर के लिए 1,800 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 2,500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वाले व्यक्ति के लिए दो टेस्ट पेपर के लिए 1,250 रुपये है।

    इन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा अपलोड

    कैंडिडेट्स ध्यान दें कि IIT JAM 2023 आवेदन पत्र भरते समय फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, श्रेणी प्रमाण पत्र और अन्य की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करनी होगी। उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, IIT JAM 2023 परीक्षा के लिए शहर की वरीयता, वैलिड पहचान दस्तावेज का विवरण समेत अन्य डिटेल्स सबमिट करनी होगी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner