IIT JAM 2022 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, अब 14 अक्टूबर तक करें आवेदन
IIT JAM 2022 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (Indian Institute of Technology Guwahati) ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर (Joint Admission Test for Masters JAM 2023) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जनवरी में रिलीज किए जाएंगे। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IIT JAM 2022: आईआईटी गुवाहाटी ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर (Joint Admission Test for Masters, JAM 2023) रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (Indian Institute of Technology, Guwahati) ने JAM आवेदन की तारीख को 14 अक्टूबर, 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे jam.iitg.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके पहले, IIT JAM 2023 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2022 थी।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, JAM 2023 आवेदन में, उम्मीदवारों के पास एक या दो टेस्ट पेपर चुनने का विकल्प होगा। IIT गुवाहाटी सात अलग-अलग विषयों में JAM 2023 परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवार कोई भी विषय संयोजन चुन सकता है। JAM 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी कि CBT मोड में आयोजित की जाएगी। IIT JAM प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और इसमें तीन प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।
JAM 2023 Application Form: How To Register के लिए ऐसे करें आवेदन
JAM परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट- jam.iitg.ac.in पर उपलब्ध JOAPS 2023 पोर्टल लिंक पर जाएं। इसके बाद, नए उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके खाता बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं। अब मौजूदा उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। अब निर्देशानुसार सभी विवरण भरें और JAM 2023 आवेदन पत्र को क्रॉस-सत्यापित करें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें। पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
मार्च में जारी होगा परिणाम
IIT JAM परीक्षा का आयोजन फरवरी में 12 तारीख को आयोजित किया जाएगा। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 जनवरी को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम 22 मार्च, 2023 को घोषित किया जाएगा। उसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।