Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी रुड़की ने JAM 2022 final answer key की रिलीज, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2022 11:31 AM (IST)

    IIT JAM 2022 final answer key इससे पहले संस्थान ने JAM एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। वहीं इसके लिए उम्मीदवारों को आपत्ति उठाने की सुविधा दी गई थी। इसके लिए आवेदकों को 21 फरवरी से 25 फरवरी तक का मौका दिया गया था।

    Hero Image
    IIT JAM 2022 final answer key: आईआईटी रुड़की ने JAM एग्जाम की फाइनल आसंर-की रिलीज कर दी है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IIT JAM 2022 final answer key: आईआईटी रुड़की ने JAM एग्जाम की फाइनल आसंर-की रिलीज कर दी है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (Indian Institute of technology (IIT) Roorkee, IIT) रुड़की ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स की फाइनल आंसर-की 17 मार्च को ऑनलाइन मोड में jam.iitr.ac.in पर जारी की गई है। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे अब JAM 2022 फाइनल आंसर-की की जांच करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करना होगा। JAM फाइनल आंसर की चेक करने के बाद उम्मीदवार JAM 2022 में अपने संभावित अंकों को कैलकुलेट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, संस्थान ने JAM एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। वहीं इसके लिए उम्मीदवारों को आपत्ति उठाने की सुविधा दी गई थी। इसके लिए आवेदकों को 21 फरवरी से 25 फरवरी तक का मौका दिया गया था। अब इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की पोर्टल पर रिलीज की गई है।

    JAM 2022 final answer key: फाइनल आसंर-की ऐसे करें डाउनलोड

    JAM 2022 फाइनल आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - jam.iitr.ac.in पर जाएं। इसके बाद, फिर, “JAM फाइनल आंसर की 2022” पर क्लिक करें। अब, आवेदक अंतिम आंसर-शीट देख सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को उनके द्वारा लिए गए संबंधित परीक्षा पत्रों के लिए उत्तर कुंजी का चयन करने की आवश्यकता है। JAM फाइनल आंसर की पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब इसे डाउनलोड करें और IIT JAM फाइनल आंसर की 2022 का प्रिंट आउट लें।

    संस्थान ने प्रत्येक परीक्षा विषय के लिए IIT JAM 2022 रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्र 16 फरवरी को जारी किए गए थे। वहीं IIT, रुड़की 22 मार्च को JAM 2022 परिणाम और 1 अप्रैल को स्कोरकार्ड घोषित करेगा। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner