NIRF Ranking: आइआइटी धनबाद ने बरकरार रखी रैंकिंग,यहां देखें बीआइटी मेसरा समेत अन्य संस्थानों का हाल
नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ)-2025 की रैंकिग में आइआइटी धनबाद ने अपनी रैंकिग को बरकरार रखी है।दूसरी तरफ बीआइटी मेसरा रांची की रैंकिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आइआइएम रांची राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय रांची एक्सएलआरआइ जमशेदपुर जैसे बड़े संस्थानों की भी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रैंकिंग में गिरावट आई है।

राज्य ब्यूरो, रांची । नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ)-2025 की रैंकिग में आइआइटी, धनबाद (आइएसएम) ने अपनी रैंकिग को बरकरार रखी है।
दूसरी तरफ, बीआइटी मेसरा, रांची की रैंकिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, आइआइएम, रांची, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, रांची, एक्सएलआरआइ, जमशेदपुर जैसे बड़े संस्थानों की भी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रैंकिंग में गिरावट आई है।
गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में झारखंड के संस्थानों का प्रदर्शन फीका ही रहा है।एनआइआरएफ-2025 की रैंकिंग में आइआइटी, धनबाद ने ओवरआल संस्थानों की श्रेणी में अपना 35वां स्थान बरकरार रखा है।
इस श्रेणी के टाप 100 संस्थानों में झारखंड का यह एकमात्र कालेज है। इसने इंजीनियरिंग कालेजों की श्रेणी में भी अपना 15वां स्थान बरकरार रखा है।
बीआइटी मेसरा विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 100 टाप संस्थानों में अपना स्थान बनाने में तो सफल रहा, लेकिन रैंकिंग में इसका स्थान 82वें से खिसककर 92वां पहुंच गया।
इसकी रैंकिंग में लगातार गिरावट आ रही है। इंजीनियरिंग कालेजों की श्रेणी में भी यह संस्थान देश भर के टाप 100 संस्थानों में 51वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष यह 48वें स्थान पर था।
सभी प्रबंधन संस्थानों की गिरी रैंकिंग
प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में राज्य के सभी प्रबंधन संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट आई है। इनमें आइटीआइ, धनबाद भी सम्मिलित हैं।
एक्सलआरआइ, जमशेदपुर तथा आइआआइ, रांची की रैंकिंग में एक-एक पायदान की गिरावट दर्ज की गई है। बीआइटी, मेसरा की रैंकिंग इसमें भी गिरा है। देश भर के 100 टाप प्रबंधन संस्थानों की सूची में एक्सएलआरआइ 10वें तथा आइआइएम रांची 18वें स्थान पर रहा।
विधि संस्थानों में एनयूएसआरएल एकमात्र संस्थान
रांची के कांके स्थित नेशनल युनिवर्सिटी आफ स्टडी एंड रिसर्च इन ला विधि श्रेणी में इस बार भी रैंकिंग में आनेवाला राज्य का एकमात्र संस्थान है।
हालांकि इसकी रैंकिंग भी गिरी है। टाप 40 विधि संस्थानों में यह विधि विश्वविद्यालय 22वें स्थान से खिसककर 30वें स्थान पर पहुंच गया है।
कोई सरकारी युनिवर्सिटी या कालेज टाप 100 में नहीं
हर वर्ष की तरह इस बार भी एनआइआरएफ की रैंकिंग में झारखंड का कोई सरकारी युनिवर्सिटी याकालेज स्थान नहीं बना पाया है।
इसी तरह, मेडिकल व डेंटल कालेजों की श्रेणी में भी टाप संस्थानों में झारखंड का कोई कालेज नहीं है। एग्रीकल्चर एंड अलायड सेक्टर के टाप 40 संस्थानों में भी झारखंड का कोई भी संस्थान नहीं है। इसी तरह ओपेन युनिवर्सिटी में भी झारखंड का कोई युनिवर्सिटी नहीं है।
फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग में बीआइटी ने किया सुधार
भले ही कई श्रेणी में बीआइटी मेसरा की रैंकिंग में गिरावट आई हो, लेकिन इसने फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग में सुधार किया है।
पिछले वर्ष इस श्रेणी में इसे 32वां स्थान मिला था, लेकिन इस बार इसे 28वां स्थान मिला है। दूसरी तरफ, आर्किटेक्चर श्रेणी में भी इसकी रैंकिंग 20वीं से गिरकर टाप 40 संस्थानों में 22वीं हो गई है।
प्रबंधन श्रेणी में संस्थानों की रैंकिंग में ऐसे हुई गिरावट
संस्थान 2024 2025
एक्सएलआरआइ, जमशेदपुर 09 10
आइआइएम, रांची 17 18
आइआइटी, धनबाद 46 48
बीआइटी मेसरा, रांची 90 97
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।