Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT-Delhi:पीजी और पीएचडी में प्रवेश की तारीख आगे बढ़ी ,जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 27 Mar 2020 08:22 PM (IST)

    IIT-Delhi आईआईटी (IIT) दिल्ली ने पीएचडी और पोस्टग्रेजुएशन में दाखिले की तारीख आगे बढ़ा दी है।

    IIT-Delhi:पीजी और पीएचडी में प्रवेश की तारीख आगे बढ़ी ,जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

    IIT-Delhi:आईआईटी (IIT) दिल्ली ने पीएचडी और पोस्टग्रेजुएशन में दाखिले की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब स्टूडेंटस 20 अप्रैल तक इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में जो भी कैंड्डीटे्स अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in पर जाकर इस तारीख की शाम 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि संस्थान ने केवल एमटेक, एमस, एमएससी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए तारीख को आगे बढ़ाया है। इसके अलावा आईआईटी रुड़की में इन कोर्सेज में आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है, जबकि आईआईटी कानपुर में इन कोर्सेज के लिए 7 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आईआईटी दिल्ली ने यह फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया है। दुनिया भर में महामारी बनकर फैला कोरोना वायरस अब तक हजारों लोगों की मौत ले चुका हैं। वहीं दुनिया भर में लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।  ऐसे में देश के तमाम आईआईटी संस्थान इससे बचाव के लिए शोध कर रहे हैं। वहीं आईआईटी दिल्ली अपने पूर्व छात्रों की सहायता कर रहा है, जो विदेश में इस वक्त फंसे हुए हैं, उन्हें कोरोना वायरस की वजह से घर ढूंढने में मुश्किलें हो रही हैं। ऐसे स्टूडेंट्स की आईआईटी दिल्ली मदद कर रहा है।