Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी बॉम्बे बना टॉपर्स की पहली पसंद, शीर्ष-50 रैंकर्स में से 47 ने लिया संस्थान में दाखिला

    Updated: Wed, 18 Sep 2024 05:20 PM (IST)

    आईआईटी बॉम्बे जेईई एडवांस में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की पहली पसंद बनकर उभरा है। देशभर के टॉप 100 रैंकर्स में से 72 ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे के बीटेक इन कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लिया है। इससे कुछ दिन पहले ही आईआईटी की ओर से सत्र 2023-24 के लिए प्लेसमेंट रिपोर्ट साझा की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक 2023-24 में संस्थान का प्लेसमेंट 75 फीसदी रहा था।

    Hero Image
    IIT Bombay: टॉप 10 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे में लिया दाखिला।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एनआईआरएफ रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे (IIT Bombay) को आईआईटी मद्रास एवं आईआईटी दिल्ली के बाद देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त है। इसके बावजूद आईआईटी बॉम्बे जेईई एडवांस टॉपर्स की पहली पसंद बना हुआ है। जेईई एडवांस में टॉप करने वाले शीर्ष 50 स्टूडेंट्स में से 47 स्टूडेंट्स ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए आईआईटी बॉम्बे को चुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी टॉप 10 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे को चुना

    जेईई एडवांस में टॉप करने वाले सभी 10 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे के बीटेक इन कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लिया है। इसी प्रकार टॉप 25 में से 24 विद्यार्थियों ने और टॉप 100 टॉपर्स में से 72 अभ्यर्थियों ने आईआईटी बॉम्बे का चुनाव किया है। देशभर में टॉप 1000 हजार रैंक प्राप्त करने वालों में से कुल 246 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है।

    IIT Bombay Placements: सत्र 2023-24 में 75 प्रतिशत रहा प्लेसमेंट

    टॉपर्स की पहली पसंद बने आईआईटी बॉम्बे ने हाल ही में सत्र 2023-24 के लिए अपना प्लेसमेंट की जानकारी साझा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस सत्र में आईआईटी बॉम्बे में 75 प्रतिशत प्लेसमेंट दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वर्ष संस्थान स्तर के प्लेसमेंट में 75 फीसदी स्टूडेंट्स को जॉब हासिल हुई है। 22 स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ से अधिक का पैकेज प्राप्त किया है वहीं इस प्रक्रिया में सबसे कम पैकेज 4 लाख वार्षिक दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- IIT Bombay Placements: आईआईटी बॉम्बे में 75 प्रतिशत दर्ज किया गया प्लेसमेंट, 22 स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज किया स्वीकार