Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIM Jammu Admission 2021: वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम लांच, 31 जुलाई तक करें आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 06:43 AM (IST)

    IIM Jammu Executive MBA Admission 2021 किसी भी कॉर्पोरेट उद्योग सरकारी विभाग आर्म्ड या पैरामिलिट्री फोर्स एनजीओ में काम कर रहे प्रोफेशनल या आंत्रप्रेन ...और पढ़ें

    Hero Image
    उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, iimj.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IIM Jammu Executive MBA Admission 2021: शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में दाखिले की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय प्रबंध संस्थान जम्मू (आईआईएम जम्मू) ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए दो वर्षीय एग्जीक्यूटिव एमबीए या मास्टर ऑफ बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (ईएमबीए) कोर्स लांच किया है। यह प्रोग्राम उन उम्मीदवारों के लिए काफी मददगार है जो कि किसी कारणवश अपनी उच्च शिक्षा, विशेषतौर पर मैनेजमेंट में किसी कारणवश पूरी नहीं कर सके हैं और अब जॉब करते हुए एमबीए करना चाहते हैं। किसी भी कॉर्पोरेट, उद्योग, सरकारी विभाग, आर्म्ड या पैरामिलिट्री फोर्स, एनजीओ में काम कर रहे प्रोफेशनल या आंत्रप्रेन्योर जो कि कम से कम तीन वर्ष से अपने जॉब या प्रोफेशन में हैं, वे आईआईएम जम्मू के एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें आवेदन

    आईआईएम जम्मू के एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2021-22 वर्ष में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, iimj.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों को ऑनलाइन सबमिट किये गये आवेदन की हार्ड कॉपी को निर्धारित स्पीड पोस्ट से 31 जुलाई 2021 तक इस पते पर जमा कराना होगा – एडमिशन ऑफिस (ईएमबीए प्रोग्राम), इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जम्मू, ओल्ड यूनिवर्सिटी कैंपस, कैनाल रोड, जम्मू – 180016। प्रोग्राम से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी या आवेदन में सहायता के लिए उम्मीदवार संस्थान के हेल्पलाइन नंबर 0191-3510315 पर कॉल कर सकते हैं या emba.admissions@iimj.ac.in और chairpersonemba@iimj.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

    इस लिंक देखें आईआईएम जम्मू एग्जीक्यूटिव एमबीए विवरण

    इस लिंक से करें आवेदन

    कौन कर सकता है आवेदन?

    आईआईएम जम्मू के एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 45 फीसदी ही है। प्रोफेशनल प्रोग्राम सीए, सीएस और आईसीडब्ल्यूए कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।