Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIM CAT Result 2022: कैट के नतीजे घोषित, ये रहा स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक, इंजीनियरिंग व मेल कैंडीडेट्स आगे

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 08:19 PM (IST)

    IIM CAT Result 2022 भारतीय प्रबंध संस्थानों में मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के रिजल्ट की घोषणा बुधवार 21 दिसंबर को की गई। परीक्षा के लिए 2.5 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था जबकि 2.2 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे।

    Hero Image
    आइआइएम कैट रिजल्टच 2022 लिंक आधिकारिक वेबसाइट, iimcat.ac.in पर एक्टिव है।

    एजुकेशन डेस्क। IIM CAT Result 2022: मैनेजमेंट एंट्रेंस कैट में सम्मिलित 2.2 लाख उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कैट 2022 कमेटी ने भारतीय प्रबंध संस्थानों (आइआइएम) में प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) 2022 के नतीजों की की घोषणा कर दी है। कमेटी द्वारा आइआइएम कैट रिजल्ट 2022 की घोषणा बुधवार, 21 दिसंबर को की गई और इसके साथ ही परिणाम देखने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, iimcat.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार 27 नवंबर 2022 को आयोजित कैट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और स्कोर कार्ड इस वेबसाइट पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत विवरणों (यूजर नेम और पासवर्ड) को भरकर सबमिट करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIM CAT रिजल्ट 2022 स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक

    IIM CAT Result 2022: कैट नतीजों में इंजीनियरिंग व मेल कैंडीडेट्स आगे

    कैट 2022 कमेटी द्वारा परीक्षा को लेकर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इस बार की प्रबंधन प्रवेश परीक्षा में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स बाजी मारी है। प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित कुल अंकों में से शत-प्रतिशत यानि 100 फीसदी अंक कुल 11 उम्मीदवारों को मिले हैं, जिनमें से 10 इंजीनिरिंग पृष्ठभूमि के हैं और से सभी पुरुष उम्मीदवार हैं। इसी प्रकार, 99.99 फीसदी अंक कुल 22 कैंडीडेट्स को मिले हैं, इनमें से 16 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं और सिर्फ एक महिला उम्मीदवार है। वहीं, 99.98 फीसदी प्राप्तांक वाले कुल 22 उम्मीदवार हैं, इनमें से 15 इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं और सिर्फ 3 महिला उम्मीदवार हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं।

    इसी प्रकार, कैट रिजल्ट 2022 के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 100 फीसदी प्राप्तांक पाने वाले 2-2 उम्मीदवार दिल्ली, महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्यों से हैं। वहीं, गुजरात, यूपी, केरल, एमपी से एक-एक उम्मीदवारों को 100 फीसदी अंक मिले हैं।