CAT 2024 Result OUT: IIM कलकत्ता ने जारी किया CAT 2024 का रिजल्ट, पढ़ें कैसे चेक करें स्कोरकार्ड
CAT 2024 Result OUT कैट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आईआईएम कलकत्ता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड उपलब्ध करा दिए हैं। रिजल्ट कैसे चेक करें इसकी जानकारी नीचे साझा की गई है। साथ ही डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराई गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईआईएम कलकत्ता ने कैट 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसी के साथ उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगइन आईडी की मदद से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कैट 2024 परीक्षा का आयोजन आईआईएम कलकत्ता की ओर से 24 नवंबर 2024 को किया गया था। परीक्षा देशभर में 385 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इससे पहले आईआईएम कलकत्ता ने 3 दिसंबर को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिसके बाद 16 दिसंबर को फाइनल आंसर की जारी की गई थी।
CAT 2024 Result कैसे करें चेक?
CAT 2024 का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में चेक किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले iimcat.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए 'स्कोरकार्ड डाउनलोड' विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपने आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
- स्कोरकार्ड PDF के रूप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- कैट 2024 परिणाम पेज पर जाने के लिए नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
एक साल तक वैलिड है स्कोर
आपको बता दें कि कैट एग्जाम 2024 स्कोरकार्ड की अवधि दिसंबर 2025 निर्धारित है। ऐसे में इस एग्जाम का स्कोरकार्ड एक वर्ष की अवधि के लिए वैलिड रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।