Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIIT Allahabad Recruitment 2024: प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, यहां पढ़ें भर्ती डिटेल

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 10:00 PM (IST)

    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहबाद की ओर से प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर के 147 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

    Hero Image
    IIIT Allahabad Recruitment 2024 की पूरी डिटेल यहां से करें प्राप्त।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहबाद (IIIT Allahabad) की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे अपनी योग्यतानुसार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट iiita.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि प्रोफेसर पद के लिए 17 सितंबर, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 18 सितंबर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 19 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से आईआईआईटी इलाहबाद की ओर से कुल 147 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पदों, एसोसिएट प्रोफेसर के 44 पदों और प्रोफेसर के 56 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद भर्ती पोर्टल पर जाकर पहले New Application में मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रकिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    IIIT Allahabad Recruitment 2024 Application Form Link

    आवेदन शुल्क

    आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1180 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं पीएच श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 12वीं पास युवाओं के पास पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, चपरासी के 300 पदों पर निकाली गई भर्ती