IGNOU TEE December 2021 Dates: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम डेट घोषित, 4 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
IGNOU TEE December 2021 Dates इग्नू ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है कि विश्वविद्यालय के टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) दिसंबर 2021 को देश भर में और विदेशी केंद्रों में 04 मार्च 2022 से विश्वविद्यालय के सभी प्रोगाम के लिए आयोजित किया जाएगा।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IGNOU TEE December 2021 Dates: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम तिथि की घोषणा हो चुकी हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) की ओर से आयोजित दिसंबर टर्म एंड एग्जाम (IGNOU TEE 2021 exam for December) 4 मार्च से शुरू होंगी। इस सेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर तिथि को देख सकते हैं। हालांकि, इग्नू टीईई 2021 की डेट शीट अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी। इग्नू ने ट्विटर पर इस संबंध में घोषणा की है।
The December 2021 Term End Examination will be held from 04th March 2022 onwards for all the Programmes of the Universityhttps://t.co/Z76Y6wHwum
— IGNOU (@OfficialIGNOU) February 11, 2022
इग्नू ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है कि, विश्वविद्यालय के टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) दिसंबर 2021 को देश भर में और विदेशी केंद्रों में 04 मार्च, 2022 से विश्वविद्यालय के सभी प्रोगाम के लिए आयोजित किया जाएगा।
IGNOU TEE Date 2021 Notification: इग्नू दिसंबर नोटिफिकेशन चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
इग्नू दिसंबर नोटिफिकेशन चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक इग्नू वेबसाइट-- ignou.ac.in पर जाएं। इसके बाद नोटिस सेक्शन के तहत, दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन 04 मार्च 2022 से विश्वविद्यालय के सभी प्रोगाम के लिए आयोजित किया जाएगा" लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब एक नया पेज खुलेगा, नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आगे के संदर्भों के लिए नोटिस देखें और सहेज कर भविष्य के लिए रख लें।
स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, इग्नू टीईई एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। वहीं पहले, इग्नू टीईई दिसंबर 2021 परीक्षा 20 जनवरी से आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दी गई थी। इसके साथ ही, इग्नू ने टीईई दिसंबर 2021 के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, निबंध, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल और अन्य प्रोजेक्ट सहित जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।