इग्नू ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा कोर्स किया लॉन्च, जानें फीस समेत फुल डिटेल
IGNOU PG Diploma जारी सूचना के अनुसार जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं कार्यक्रम की अवधि एक वर्ष की होगी और शुल्क 12500 रुपये है।
एजुकेशन डेस्क। IGNOU PG Diploma: इग्नू ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा कोर्स किया लॉन्च किया है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (indira Gandhi National Open University, IGNOU) के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज ने तीन भाषाओं में यह पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषा शामिल है। इन पाठ्यक्रमों के लिए, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक साइट ignouiop.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद सभी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें।
ये देनी होगी फीस
जारी सूचना के अनुसार, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कार्यक्रम की अवधि एक वर्ष की होगी और शुल्क 12,500 रुपये है।
How to apply for IGNOU PG Diploma: पीजी डिपलोमा के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले स्टूडेंट्सआधिकारिक साइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं। अब जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए पीजी डिप्लोमा लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार साइनइन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। अब पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि इग्नू के जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका है। इग्नू आज 31 जनवरी, 2023 को री-रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो बंद कर देगा। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा, ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।