Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU OPENMAT, OPENNET: इग्नू के इन कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 11:18 AM (IST)

    IGNOU OPENMAT OPENNET इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी आज यानी कि 20 मार्च को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन को खत्म कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं वे आज आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।

    Hero Image
    IGNOU OPENMAT, OPENNET: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU)

    IGNOU OPENMAT, OPENNET: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) आज यानी कि 20 मार्च को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन को खत्म कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आज आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें, क्योंकि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं छात्र-छात्राओं को इन कोर्सेज में ओवदन करने के लिए उम्मीदवारों को ignou.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Entrance Tests: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमबीए प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाना होग। इसके बाद होमपेज पर जनवरी 2021 के लिए OPENMAT पोस्ट बेसिक (नर्सिंग प्रोग्राम) प्रवेश परीक्षा के लिए homepage रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके बाद परीक्षा लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एजुकेशन और डिटेल्स का उपयोग करके खुद को रजिस्टर्ड करें। इसके बाद आवेदन पत्र भरें, और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    इग्नू के एमबीए प्रोग्राम में दाखिला OPENMAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है। प्रवेश परीक्षा (QPENMAT) XLIX में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवार इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए पात्र होते हैं। यह परीक्षा 11 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी।वहीं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए इग्नू OPENNET - IX प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाता है। वहीं इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र ही आधिकारिक साइट पर अपलोड किया जाएगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner