Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU ने लाॅन्च किया एस्ट्रोलॉजी में मास्टर कोर्स, जानें किन छात्रों को मिल सकता है दाखिला

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 24 Jun 2021 07:37 PM (IST)

    इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एस्ट्रोलॉजी में मास्टर प्रोगाम कोर्स को लॉन्च किया है।इग्नू ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक ज्योतिष की विभिन्न शाखाओं के बारे में छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है।

    Hero Image
    इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने

    इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने एस्ट्रोलॉजी में मास्टर प्रोगाम कोर्स (Masters Programme In Astrology) को लॉन्च किया है। इग्नू ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, ज्योतिष की विभिन्न शाखाओं के बारे में छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है। वहीं इस कोर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विषय में स्नातक की डिग्री रखने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष की होगी। वहीं शिक्षा का माध्यम हिंदी होगा। वहीं इस प्रोगाम के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं  इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    ये होगी फीस

    IGNOU की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक MAJY कार्यक्रम का कुल शुल्क 12,600 रुपये है। इस प्रोगाम का भुगतान दो किस्तों में किया जाना है। इसके तहत पहले वर्ष के लिए 6,300 रुपये और पंजीकरण शुल्क 200 रुपये है। वहीं दूसरे वर्ष के लिए शुल्क 6,300 रुपये है। यह कार्यक्रम देश भर के विभिन्न राज्यों के 57 इग्नू क्षेत्रीय केंद्रों पर पेश किया जाएगा।

    इसके अलावा हाल ही में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया था। इसके मुताबिक अब इग्नू के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए उम्मीदवार , जो प्रवेश पाना चाहते हैं वे 15 जुलाई, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।

    ऐसे में जो कैंडिडेट्स इग्नू के विभिन्न प्रोगाम में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ignouadmission.samarth.edu.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।