IGNOU July 2023 Admission: इग्नू में जुलाई सेशन के लिए शुरू हुई एप्लीकेशन प्रोसेस, 30 जून तक करें अप्लाई
IGNOU July 2023 Admission इग्नू की ओर से जुलाई 2023 के लिए एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट हो गयी है। जो उम्मीदवार इग्नू से डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से 30 जून तक एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

IGNOU July 2023 Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की ओर से जुलाई 2023 सेशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इग्नू में ओपन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम या ऑनलाइन प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार डिस्टेंस प्रोग्राम एवं ऑनलाइन प्रोग्राम में दाखिला के लिए 30 जून 2023 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर उपलब्ध हैं जहां से आप दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
IGNOU July 2023 Admission: डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए कर सकते हैं आवेदन
इग्नू की ओर से कैंडिडेट्स के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ-साथ विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध करवाए गए हैं जिनमें एडमिशन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित तिथियों में भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जिस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं उसके लिए तय की गयी पात्रता एवं मानदंड अवश्य जांच लें उसके बाद ही एप्लीकेशन प्रोसेस में भाग लें।
IGNOU Admissions 2023: कैसे कर सकते हैं आवेदन
इग्नू में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको जुलाई सेशन 2023 अप्लाई नाउ का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। जिससे एक नया पेज ओपन होगा। उस पेज पर डिस्टेंस प्रोग्राम एवं ऑनलाइन प्रोग्राम से संबंधित लिंक एक्टिव होंगे। आपको जिस तरह के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना है उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक नए पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद लॉग-इन के माध्यम से आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भर लें।
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को कोर्स के लिए निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से भरना होगा, तभी आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जायेगी। इसके अलावा फॉर्म भरने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप पोर्टल पर उपलब्ध वीडियो भी देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।