IGNOU July 2023 Admission: इग्नू जुलाई सेशन के लिए बढ़ाई लास्ट डेट, अब इस डेट तक करें आवेदन
IGNOU July 2023 Admission पहले की अधिसूचना के अनुसार छात्रों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब इस सत्र के लिए छात्र-छात्राएं दस अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की ओर से आधिकारिक सूचना एक ट्वीट के माध्यम से दी गई है।

एजुकेशन डेस्क। IGNOU July 2023 Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इग्नू ने फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि को 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अभी तक नहीं किया है, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने इस संबंध एक ट्वीट करके सूचना दी है।
The last date for Fresh Admission/Re-registration for all programmes offered in ODL/Online mode for the July 2023 session has been extended till 10th August 2023
— IGNOU (@OfficialIGNOU) August 1, 2023
ODL- https://t.co/7U6I9tD8AF
Online mode- https://t.co/CEsoSY4bua
Re-registration- https://t.co/riYt3W99Hi
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैंड कॉपी
सार्टिफिकेट की स्कैंड कॉपी
कैटेगिरी सार्टिफिकेट की स्कैंड कॉपी
बता दें कि पहले की अधिसूचना के अनुसार, छात्रों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब इस सत्र के लिए छात्र-छात्राएं दस अगस्त, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, इस सेशन या फिर अन्य किसी भी प्रोगाम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
IGNOU July 2023 Admission: इग्नू जुलाई सेशन के लिए कैंडिडेट्स ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले स्टूडेंट्स को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर gnou.ac.inजाना होगा। इसके बाद, इग्नू जुलाई 2023 सत्र लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, ओडीएल/ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब पंजीकरण लिंक में आवश्यक विवरण दर्ज करें। इसके बाद, ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और अपेक्षित शुल्क जमा करें। अब आवेदन सहेजें और सबमिट करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।