Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU July 2020 Re-Registration: अगले सेमेस्टर/वर्ष के लिए रि-रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, इग्नू के समर्थ पोर्टल पर ऐसे करें पंजीकरण

    IGNOU July 2020 Re-Registration डेट के अब बढ़ाये जाने की संभावना नहीं है क्योंकि अंतिम तिथि पहले ही को दो बार 31 जुलाई और फिर 31 अगस्त तक बढ़ाया गया था।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 12:17 PM (IST)
    IGNOU July 2020 Re-Registration: अगले सेमेस्टर/वर्ष के लिए रि-रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, इग्नू के समर्थ पोर्टल पर ऐसे करें पंजीकरण

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IGNOU July 2020 Re-Registration: इग्नू यानि कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अगले सत्र (सेमेस्टर / वर्ष) में प्रवेश के लिए फिर से पंजीकरण यानि रि-रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है। इग्नू के ऐसे सभी छात्र जिन्होंने अगले सत्र जुलाई 2020 में दाखिले के लिए अभी तक रि-रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे इग्नू द्वारा रि-रजिस्ट्रेशन के लिए बनाये गये समर्थ पोर्टल, ignou.samarrth.edu.in पर जाकर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से पंजीकरण कर सकते हैं। इग्नू के छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि इसके बाद रि-रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाये जाने की संभावना नहीं है क्योंकि विश्वविद्यालय ने पहले ही रि-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को दो बार, 31 जुलाई और फिर 31 अगस्त तक बढ़ाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां करें इग्नू जुलाई 2020 सत्र के लिए रि-रजिस्ट्रेशन लिंक

    इग्नू जुलाई 2020 रि-रजिस्ट्रेशन: इन स्टेप्स में करें पुन:पंजीकरण

    जुलाई 2020 से आरंभ माने जाने वाले अगले सेमेस्टर या वर्ष के लिए पुन:पंजीकरण करने के लिए छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये निर्देशों को पढ़ने के बाद ‘एग्री’ करते हुए ‘प्रोसीड फॉर रि-रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर छात्रों को अपने यूजर नेम (इनरोलमेंट नंबर) और लॉगिन के बाद छात्र जुलाई 2020 से आरंभ माने जाने वाले वर्ष या सेमेस्टर के लिए पुन:-पंजीकरण कर पाएंगे।

    इग्नू जुलाई 2020 रि-रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन शुल्क

    छात्रों को ध्यान देना चाहिए समर्थ पोर्टल पर अगले सेमेस्टर या वर्ष के लिए पुन:पंजीकरण करने के बाद उन्हें पाठ्यक्रमों के अनुसार निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा, जिसका ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान किया जा सकता है। समर्थ पोर्टल पर रि-रजिस्ट्रेशन के बाद ही फी-पेमेंट का विकल्प इग्नू द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। फीस का भुगतान यूपीआई और भीम ऐप्प के माध्यम से भी किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए समर्थ पोर्टल पर दिये गये निर्देशों को रि-रजिस्ट्रेशन से पहले जरूर पढ़ें।