Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Final Year Exam 2020: 17 सितंबर से होंगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं, ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें नोटिस

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 01 Sep 2020 03:04 PM (IST)

    IGNOU Final Year Exam 2020 इग्नू द्वारा विस्तृत शेड्यूल और टीईई एडमिट कार्ड सितंबर के पहले सप्ताह में विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    IGNOU Final Year Exam 2020: 17 सितंबर से होंगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं, ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें नोटिस

    IGNOU Final Year Exam 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के अंतिम वर्ष / अंतिम सेमेस्टर के लिए टर्म एंड परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक खबर है। इग्नू ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इन परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के लिए टर्म-एंड परीक्षा, 17 सितंबर, 2020 से आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स, इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर विजिट कर नोटिस देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक नोटिस के अनुसार, विस्तृत निर्देश और तिथियां, आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध होंगे। पहले ये परीक्षाएं जून में होने वाली थीं। लेकिन, इस वर्ष महामारी के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि परीक्षा, यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं के वैकल्पिक और सरलीकृत तरीके अपनाए जा सकते हैं। यानी कि विश्वविद्यालय, एमसीक्यू और ओएमआर आधारित परीक्षा, ओपन बुक परीक्षा, असाइनमेंट / प्रेजेंटेशन / आधारित आकलन आदि किसी भी मोड को चुन सकता है।

    इन स्टेप से देखें नोटिस

    स्टूडेंट्स, इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर न्यूज एंड अनाउंसमेंट सेक्शन में नोटिफिकेशन रिगार्डिंग जून 2020 टर्म एंड एग्जामिनेशन फॉर फाइनल ईयर / एंड सेमेस्टर स्टूडेंट्स पर क्लिक करें। यहां क्लिक हियर फॉर डिटेल्स पर जाएं। अब स्क्रीन पर नोटिस ओपन हो जाएगा। 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इग्नू द्वारा विस्तृत शेड्यूल और टीईई एडमिट कार्ड सितंबर के पहले सप्ताह में विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस वर्ष देश भर के 900 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली इग्नू की अंतिम वर्ष की परीक्षा में लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे।

    गौरतलब है कि इग्नू टर्म-एंड परीक्षा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, स्टूडेंट्स इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।