IGNOU December TEE: 22 अक्टूबर तक करें दिसंबर टीईई परीक्षा के लिए आवेदन, लेट फीस के साथ इस डेट तक है मौका
IGNOU December TEE 2023 कैंडिडेट्स ध्यान दें कि टीईई पंजीकरण के लिए प्रति कोर्स उन्हें 200 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं जो उम्मीदवार देश के बाहर से हैं उन्हें टर्म एंड परीक्षा दिसंबर 2023 के लिए 1700 रुपये का शुल्क देना होगा। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करके शुल्क का भुगतान कर दें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। IGNOU December TEE 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके तहत, कैंडिडेट्स 22 अक्टूबर, 2023 तक ओडीएल और ओएल प्रोगाम के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आखिरी तारीख बीतने के बाद अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ 06 नवंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इग्नू ने इस सबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर भी किया है।
The last date for submission of Online Examination Form for the Term-end Examination, December, 2023 without late fee has been extended till 22nd, 2023 for ODL & OL(Online) Programmes.https://t.co/WUeEwzaQHG
— IGNOU (@OfficialIGNOU) October 16, 2023
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, टीईई पंजीकरण के लिए प्रति कोर्स उन्हें 200 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, जो उम्मीदवार देश के बाहर से हैं, उन्हें टर्म एंड परीक्षा दिसंबर 2023 के लिए 1,700 रुपये का शुल्क देना होगा। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करके शुल्क का भुगतान कर दें। अंतिम समय तक इंतजार न करें, क्योंकि आखिरी तिथि बीतने के बाद उन्हें लेट फीस जमा करनी होगी।
Steps to Register for IGNOU December TEE Exam 2023: इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा के लिए इस तारीख तक करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Exam.ignou.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें। अब अपने नामांकन नंबर, कार्यक्रम का उपयोग करके लॉगिन करें और क्षेत्रीय केंद्र का चयन करें। परीक्षा केंद्र कोड और अन्य जानकारी दर्ज करें।अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें। शुल्क का भुगतान करें और मांगे जाने पर दस्तावेज़ अपलोड करें। अब फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें। भविष्य में उपयोग के लिए इसकी एक प्रति अपने पास रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।