IGNOU December TEE 2023: दिसंबर TEE असाइनमेंट 30 नवंबर और एग्जाम फॉर्म 10 नवंबर तक करें जमा, Date Sheet जारी
IGNOU December TEE 2023 इग्नू ने ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सेस के साथ-साथ GOAL तथा EVBB के लिए भी असाइनमेंट जमा करने के लिए अंतिम तिथि पूरे माह के लिए बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सभी कोर्सेस के स्टूडेंट्स जो कि दिसंबर टीईई 2023 में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें अपने असाइनमेंट निर्धारित अंतिम तिथि तक सबमिट करने होंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। IGNOU December TEE 2023: इग्नू की दिसंबर टीईई 2023 की तैयारी में जुटे लाखों स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने तमाम यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए दिसंबर 2023 सत्रांत परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय द्वारा वीरवार, 2 नवंबर को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन डिस्टैंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कोर्सेस के स्टूडेंट्स अब अपने असाइनमेंट 30 नवंबर 2023 तक जमा करा सकते हैं।
इग्नू ने ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सेस के साथ-साथ GOAL तथा EVBB के लिए भी असाइनमेंट जमा करने के लिए अंतिम तिथि पूरे माह के लिए बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सभी कोर्सेस के स्टूडेंट्स जो कि दिसंबर टीईई 2023 में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें अपने असाइनमेंट निर्धारित अंतिम तिथि तक सबमिट करने होंगे। साथ ही, इग्नू ने असाइनमेंट की सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी दोनों के लिए ही जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर कर दी है।
IGNOU December TEE 2023: 10 नवंबर तक भरें एग्जाम फॉर्म
दूसरी तरफ, इग्नू द्वारा दिसंबर संत्रात परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि विश्वविद्यालय द्वारा 10 नवंबर निर्धारित की गई है। ऐसे में दिसंबर टीईई में सम्मिलित होने के इच्छुक ओडीएल या ऑनलाइन कोर्सेस के जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक एग्जाम फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, exam.ignou.ac.in पर लॉग-इन करके अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
IGNOU December TEE 2023: दिसंबर परीक्षा के लिए Date Sheet जारी
इग्नू ने दिसंबर सत्रांत परीक्षा के लिए डेट शीट भी जारी कर दी है। विभिन्न कोर्सेस के स्टूडेंट्स अपने-अपने कोर्स के विभिन्न प्रश्न-पत्रों के लिए निर्धारित परीक्षा तिथि व पाली की जानकारी के लिए इग्नू डेटशीट 2023 PDF को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।