IGNOU December TEE 2022: इग्नू दिसंबर टर्म एंड परीक्षा तिथि घोषित, 2 दिसंबर से होंगे एग्जाम
IGNOU December TEE 2022 इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने (Indira Gandhi National Open University ) ने टीईई दिसंबर 2022 परीक्षाओं के लिए डेटशीट ज ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IGNOU December TEE 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने टीईई दिसंबर 2022 परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इग्नू ने य संभावित टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध कराया है। इसके अनुसार, यह परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होगी। इग्नू ने इस संबंध में एक आधिकारिक सूचना भी शेयर की है। आधिकारिक सूचना के अनुसार,“यह एक संभावित डेट शीट है। दिसंबर 2022 टर्म-एंड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए पोर्टल नियत समय में खोला जाएगा।
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, इग्नू टर्म एंड परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होगी और 5 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जबकि सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को डेटशीट में कोई विसंगतियों होने पर, अगर कोई हो तो इसके लिए सूचित करने को भी कहा है। अब ऐसे में, अगर किसी कैंडिडेट्स को लगता है कि डेटशीट में कोई प्रॉब्लम है तो वे datesheet@ignou.ac.in पर लिख सकते हैं।
यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (एमसीक्यू)/ओएमआर पैटर्न के आधार पर होगी। डेट शीट में परीक्षा की तारीख और समय के साथ विषय कोड शामिल है। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, दिसंबर 2022 टीईई के लिए नामांकित उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक अपने असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को फाइनल प्रोजेक्ट, फील्ड वर्क जर्नल एंड इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने का मौका दिया हैं। इग्नू दिसंबर टीईई 2022 के असाइनमेंट आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
IGNOU TEE December 2022 Tentative Date sheet: How to download: इग्नू टीईई दिसंबर डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
इग्नू टीईई दिसंबर डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – ignou.ac.in। इसके बाद, फिर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें दिसंबर 2022 टर्म एंड परीक्षा के लिए टेंटेटिव डेट शीट पढ़ी गई हो। अब डेट शीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति रखें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।