IGNOU December TEE 2021: इग्नू दिसंबर टर्म एंड परीक्षा की डेटशीट जारी, ignou.ac.in पर करें चेक
IGNOU December TEE 2021 दिसंबर 2021 की टर्म-एंड परीक्षा के लिए निर्धारित समय में परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए विश्वविद्यालय पोर्टल खोलेगा। इस बीच इग्नू दिसंबर टीईई 2021 असाइनमेंट जमा करने की तिथि 30 नवंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है।

IGNOU December TEE 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने दिसंबर टीईई 2021 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इग्नू ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर रिलीज की है। शेड्यूल के अनुसार, दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 20 जनवरी, 2022 से शुरू होगी और 22 फरवरी, 2022 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे तक शाम से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस बीच, इग्नू दिसंबर टीईई 2021 असाइनमेंट जमा करने की तिथि 30 नवंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है। वहीं पहले असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 तक थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि किसी भी प्रश्न या जानकारी के लिए छात्र datesheet@ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि यह डेट शीट अस्थायी है और इग्नू जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल डेट शीट जारी करेगा। इग्नू टीईई BDP/BTS/BCA/BSW, सीबीसीएस सहित बैचलर और ऑनर्स डिग्री कार्यक्रमों सहित कुछ प्रोगाम के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पैटर्न में आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा, इग्नू दिसंबर टीईई 2021 परीक्षा फॉर्म लिंक जारी भी कर दिया गया है। टर्म-एंड परीक्षा के लिए पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2021 है। इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा के लिए उपस्थित होने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से अधिक जानकारी प्राप्त करके फॉर्म भर सकते हैं। छात्र 16 से 31 दिसंबर, 2021 तक रुपये की विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भर सकते हैं। विश्वविद्यालय परीक्षा शुरू होने से लगभग 7 से 10 दिन पहले पात्र छात्रों के लिए हॉल टिकट अपलोड करेगा। पछात्रों को किसी भी अंतिम मिनट की परेशानी से बचने के लिए अब इग्नू दिसंबर टीईई 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म समय रहते भरना होगा।इसके अलावा,परीक्षा से अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।