Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Application Form 2023: इग्नू बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग दाखिले के अधिसूचना जारी, आवेदन 20 दिसंबर तक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 01:33 PM (IST)

    IGNOU BEd Application Form 2023 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने वर्ष 2023 में बीएड और बीएससी नर्सिंग कोर्सेस के साथ-साथ जुलाई 2022 सत्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    इग्नू बीएड 2023 आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर विजिट करें।

    एजुकेशन डेस्क। IGNOU BEd Application Form 2023: इग्नू में बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बीएड, पीएचडी (जुलाई 2022 सत्र) और बीएससी (नर्सिंग) कोर्सेस में अगले साल दाखिले के लिए आयेजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक तीनों ही कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए जरूरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। इग्नू ने बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Application Form 2023: आवेदन की प्रक्रिया और शुल्क

    इग्नू बीएड या पीएचडी या बीएससी (नर्सिंग) दाखिले के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन पेज पर जाकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन मोड के अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार न किए जाने की घोषणा इग्नू ने की है। इग्नू बीएड 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अन्य कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा सूचना नीचे दिए गए लिंक देखें।

    इग्नू द्वारा बीएड कोर्स का संचालन हिंदी व अंग्रेजी दोनो माध्यमों में किया जाया है। इस कोर्स की न्यूनतम अवधि दो वर्ष और अधिकतम पांच वर्ष है। इस कोर्स की फीस 55 हजार रुपये निर्धारित है। दाखिले के लिए उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।