Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Admission 2025: रजिस्ट्रेशन करने के लिए लास्ट डेट एक्सटेंड, यहां देखें पूरी जानकारी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:01 PM (IST)

    इग्नू में विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने के लिए जुलाई 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से संबंधित पूरी जानकारी यहां देखें।

    Hero Image
    IGNOU Admission 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से जुलाई 2025 सेशन में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के तहत उम्मीदवार आखिरी बार 15 सितंबर, 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें, इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें स्वयं रजिस्ट्रेशन

    अगर आप इग्नू में स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट या डिप्लोमा जैसे कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आवेदन करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    • इग्नू में जुलाई 2025 सेशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अपने पसंदीदा कोर्स लिंक पर क्लिक करें।
    • अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें।
    • आवश्यक जानकारी को दर्ज करके निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
    • फॉर्म सबमिट करने से पहले फॉर्म में भरी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें।
    • अब अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    डीईबी आईडी बनाना जरूरी

    इग्नू में विभिन्न कोर्स में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने डीईबी आईडी अवश्य बनाई हो। बता दे, बगैर डीईबी आईडी के इग्नू की ओर से कोई भी रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन करने से पहले डीईबी आईडी अवश्य बना लें। 

    यह भी पढ़ें: SSC CGL Exam 2025: सीजीएल परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी, 12 सितंबर से होगी परीक्षा

    comedy show banner
    comedy show banner