IGNOU: इग्नू ने स्टूडेंट्स को दी राहत, जुलाई सेशन एडमिशन के लिए लास्ट डेट 15 सितंबर तक की एक्सटेंड
इग्नू की ओर से जुलाई 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को एक बार फिर से 15 सितंबर तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो छात्र इग्नू से पढ़ाई करना चाहते हैं या जो पहले से ही पढ़ाई कर रहे हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर रजिस्ट्रेशन/ री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से जुलाई 2025 सेशन एडमिशन एवं री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को एक बार फिर से राहत दी गई है। इग्नू की ओर से आवेदन की लास्ट डेट को एक बार फिर से 15 सितंबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स इग्नू से विभिन्न यूजी, पीजी, पीएचडी, foreign IOP प्रोगाम्स के डिस्टेंस या ऑनलाइन लर्निंग कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वे तय तिथि के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
इसके साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स जो स्टूडेंट्स इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं वे अगले सत्र/ साल की परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर भरा जा सकता है।
4 वर्षीय पाठ्यक्रमों में भी ले सकते हैं छात्र प्रवेश
इग्नू की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक ऐसे स्टूडेंट्स जो 4 वर्षीय पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। इग्नू से दो सेमेस्टर (1 वर्ष) पूर्ण करेंगे और अगर वे 44 क्रेडिट जमा करेंगे तो बाहर निकलने पर उनको स्नातक का प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा। ग्रेजुएशन में दो वर्ष (4 सेमेस्टर) पूरा करने पर और 84 क्रेडिट प्राप्त करने पर स्नातक डिप्लोमा दिया जायेगा। 3 वर्ष (6) सेमेस्टर पूरा करने पर छात्रों को स्नातक की डिग्री एवं पूरे 4 वर्ष (8 सेमेस्टर) पूर्ण करने पर छात्रों को ग्रेजुएशन ऑनर्स की डिग्री प्रदान की जाएगी।
कैसे भरे फॉर्म
विभिन्न प्रोग्राम में एडमिशन के लिए छात्र स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स दी जा रही हैं जिनको फॉलो करके आसानी से फॉर्म भरा जा सकता है।
- इग्नू जुलाई एडमिशन 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Admission में जाकर जिस प्रोग्राम के लिए आवेदन करना है उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको पहले क्लिक हियर टू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरें और फॉर्म को पूर्ण करें।
- अंत में अभ्यर्थी कोर्स के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
फॉर्म वापस लेने पर फीस होगी वापस
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कभी कभी ऐसा होता है की छात्र एडमिशन वापस लेना चाहेंगे तो ऐसे स्टूडेंट्स को इग्नू की ओर से सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत दिनों के हिसाब से आवेदन वापस लेने की छूट है। जितने दिन बाद आप एडमिशन वापस लेंगे उसी के अनुसार इग्नू की ओर से फीस में कटौती करके आपका आवेदन विड्रॉ कर दिया जायेगा। एडमिशन जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।