Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Admission 2024: इग्नू में 275 अकादमिक कोर्सेज के लिए 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, ignou.ac.in पर उपलब्ध है फॉर्म

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 02:26 PM (IST)

    इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से 275 अकादमिक कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जो उम्मीदवार इग्नू से यूजी पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्सेज करना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी योग्यता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें।

    Hero Image
    IGNOU Admission 2024: इग्नू में प्रवेश के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से जनवरी 2024 सत्र के लिए एडमिशन प्रॉसेस जारी है। इग्नू की ओर से जनवरी सत्र में 275 अकादमिक कोर्सेज (यूजी/ पीजी/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट) में दाखिले के लिए एडमिशन प्रॉसेस जारी है। ऐसे उम्मीदवार जो इग्नू से किसी प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर भरा जा सकता है। इसके अलावा आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    IGNOU Admission 2024: इन प्रोग्राम में ले सकते हैं दाखिला

    इग्नू की ओर से जनवरी सत्र में कुल 275 अकादमिक कोर्सेज में प्रवेश दिया जा रहा है। इसमें से स्नातक स्तर प्रोग्राम, पीजी प्रोग्राम, पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम, पीजी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश दिया जा रहा है। इन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार तय की गयी योग्यता अवश्य चेक कर लें उसके बाद ही आवेदन पत्र भरें।

    IGNOU January Admission 2024 Online Form Direct Link

    IGNOU January Admission 2024: कैसे करें आवेदन

    इग्नू में दाखिले के लिए सबसे पहले आपको आवेदन पत्र भरना होगा, जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको जनवरी 2024 सत्र में प्रवेश के लिए निर्धारित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको जिस भी तरीके के प्रोग्राम ODL/Distance Programmes या (Online Programmes) में प्रवेश लेना है उस पर क्लिक करें। अब नए पेज पर पहले आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है और पंजीकरण होने के बाद लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है। अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना है और पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।

    यह भी पढ़ें- MAH-B.P.Ed. CET 2024: एमएएच बीपीएड सीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 जनवरी तक भर सकेंगे फॉर्म