Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Admission 2023: इग्नू जनवरी सेशन के री- रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 10:32 AM (IST)

    IGNOU Admission 2023 इग्नू ने दिसंबर टीईई परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा इग्नू जून टीईई 1 जून से 6 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।

    Hero Image
    IGNOU Admission 2023: इग्नू जनवरी सेशन के री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज है।

    एजुकेशन डेस्क। IGNOU Admission 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( Indira Gandhi National Open University) आज 28 फरवरी, 2023 को जनवरी सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। इस सत्र के लिए, जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है और अभी तक नहीं कर पाएं हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इसके लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि इग्नू जनवरी एडमिशन 2023 के लिए आवेदन करने वाले और इग्नू री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केवल आज तक ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    IGNOU January 2023 admission How to register/ re-register: इग्नू जनवरी सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    इग्नू जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाना होगा। अब अलर्ट सेक्शन से रजिस्ट्रेशन/री-रजिस्ट्रेशन लिंक को चुनें। अब आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें। नए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

    इग्नू दिसंबर टीईई परिणाम घोषित

    इग्नू ने दिसंबर टीईई परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, इग्नू जून टीईई 1 जून से 6 जुलाई, 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी। वहीं, इस सेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    यह भी पढ़ें: SSC CGL 2022: जारी हुई एसएससी सीजीएल टियर-1 फाइनल आंसर-की, ssc.nic.in पर करें डाउनलोड