9 से 6 की नौकरी से हो गए हैं बोर और शुरू करना चाहते हैं अपना बिजनेस तो ध्यान रखें ये बातें
बिजनेस में पर्सनल लाइफ मैनेज करने में बेहद मुश्किले होती हैं। यहां ऑफिस की तरह तय घंटे का काम नहीं होता है बल्कि यहां तो हर वक्त दिमाग केवल काम में लगा रहता है तो ऐसे में जरूरी है कि इसको भी सावधानी से हैंडल किया जाए।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। हाल ही में खबर आई थी कि कानपुर के रहने वाले अनिकेत गुप्ता ने अच्छी खासी नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरुआत करने की सोची। IIT रुड़की से इंजीनियरिंग करने वाले अनिकेत ने लाखों का पैकेज छोड़कर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी बेस्ड स्टार्टअप की शुरुआत की। अनिकेत इस टेक्नोलॉजी की मदद से कई कंपनियों के लिए डिजिटल करेंसी और डेटा को सिक्योर करने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वे कई बड़ी कंपनियों के साथ कनेक्टड हैं। मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार, एक साल के भीतर उन्होंने अपने स्टार्ट-अप को एक नया मुकाम दिया है। यह कहानी केवल अनिकेत की नहीं है, बल्कि उनके जैसे आज तमाम युवा हैं, जो 9 से 6 नौकरी की छोड़कर कुछ खुद अपने लिए करना चाहते हैं। वे एक रूटीन लाइफ और नौकरी को छोड़कर अपने बिजनेस की तरफ रुख कर रहे हैं। आज तमाम युवा हैं, जो आईआईटी और आईआईएम से डिग्री लेने के बाद स्टार्ट-अप की दुनिया में उतर रहे हैं। खुद को आजमा रहे हैं। अब ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं, तो जरूरी है कि इस दुनिया में आने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें। आइए जानते हैं।
यूनिक आइडिया
एक यूनिक आइडिया किसी की भी किस्मत बदल सकता है। अगर आपको अपने बिजनेस की शुरुआत करनी है तो सबसे पहले इसके बारे में बहुत शांति से सोचें, क्योंकि आज मार्केट में इतनी ज्यादा कॉम्पिटिशन है। आपकी तरह ही न जानें कितने लोग हैं, जो भी यही सोच रहे हैं। अब ऐसे में अगर आपका आइडिया उनसे अलग और इम्पेक्टफुल नहीं होगा तो आपको मुश्किलें होगी और असफलता का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि सबसे पहले आइडिया पर काम करें।
मार्केट रिसर्च
आइडिया के बाद बात आती है कि कि मार्केट में इसकी कितनी वैल्यू है। आपका आइडिया मार्केट के हिसाब से फिट है या नहीं। आप जिस पर भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उस पर बाजार में कैसा रिस्पांस मिलेगा। इन बातों का ध्यान रखने के बाद ही आगे बढ़ें।
पूंजी
कोई भी बिजनेस कितना ही छोटा क्या न हो फिर भी एक ठीक-ठाक पूंजी की जरूरत तो पड़ती है। अब ऐसे में ये देखना बेहद जरूरी है कि आपके पास कितने सेविंग्स हैं और आप कितना बैंक से लोन होंगे। इन सभी बातों में श्योर होने के बाद ही आगे बढ़ें।
जोखिम के लिए तैयार
ये एक कड़वा सच है कि बिजनेस में सक्सेस मिलना सबके लिए मुश्किल होता है। ऐसे में इस दिशा में कदम बढ़ाने से पहले ये देख लें कि जोखिम उठा सकते हैं या नहीं ये चेक कर लें। इसके बाद ही बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में सोचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।