Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSSR Fellowships 2023: अब 31 अक्टूबर तक करें डॉक्टोरल, पोस्ट-डॉक्टोरल और सीनियर फेलोशिप के लिए आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 12:37 PM (IST)

    ICSSR Fellowships 2023 भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर) ने पीएचडी कर रहे उम्मीदवारों को दी जाने वाली फेलोशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 तक के लिए बढ़ा दी है। ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवार कों अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी को 10 नवंबर तक ऑफलाइन मोड में जमा कराना होगा। शोध प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद सम्बन्धित विषय में पीएचडी के लिए पंजीकृत होना चाहिए।

    Hero Image
    ICSSR Fellowships 2023: आवेदन आइसीएसएसआर की आधिकारिक वेबसाइट, icssr.org पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। ICSSR Fellowships 2023: विभिन्न सामाजिक विज्ञान विषयों में पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर्स के लिए काम की खबर। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न सामाजिक विज्ञान विषयों में पीएचडी कर रहे उम्मीदवारों को दी जाने वाली फेलोशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर) ने बढ़ा दी है। परिषद द्वारा बुधवार, 25 अक्टूबर को साझा की गई जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। आवेदन आइसीएसएसआर की आधिकारिक वेबसाइट, icssr.org पर करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आइसीएसएसआर ने सामाजिक विज्ञान विषयों में डॉक्टोरल, पोस्ट-डॉक्टोरल और सीनियर फेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर को शुरू थी, जिसकी आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर किए जाने से उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए कुछ और समय मिल गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवार कों अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी को 10 नवंबर 2023 तक ऑफलाइन मोड में इस पते पर जमा कराना होगा - द डिप्टी डायरेक्टर, आरएफएस डिविजन, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली - 110067।

    ICSSR फेलोशिप 2023 के लिए आवेदन लिंक

    ICSSR Fellowships 2023: फेलोशिप पाने के लिए योग्यता

    आइसीएसएसआर द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों को शोध प्रवेश परीक्षा (आरईटी) उत्तीर्ण होने के बाद सम्बन्धित विषय में पीएचडी के लिए पंजीकृत होना चाहिए और टॉपिक सम्बन्धित उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा कन्फर्म किया होना चाहिए। पीजी में न्यूनतम 55 फीसदी और स्नातक में कम से कम 45 फीसदी अंक प्राप्त उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।

    साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। यूजीसी नेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों को चयन के लिए मूल्यांकन में वेटेज दिया जाएगा, लेकिन यह अनिवार्य योग्यता नहीं है।

    यह भी पढ़ें - UGC ने बढ़ाई विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में JRF, SRF, पोस्ट डॉक और सिंगल गर्ल चाइल्ड फेलोशिप की राशि

    यूजीसी नेट-जेआरएफ, राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप, मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप, आदि जैसे किसी अन्य फेलोशिप प्राप्त उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं है।

    आइसीएसएसआर के पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशप और सीनियर फेलोशिप के लिए योग्यता की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ऊपर दिए गए लिंक से देखें।