ICSI CSEET Registration 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट नवंबर के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 15 अक्टूबर तक भरा जा सकता है फॉर्म
सीएसईईटी नवंबर 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है जो 15 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म के साथ शुल्क 2000 रुपये जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 नवंबर 2025 को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट नवंबर 2025 सेशन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से आवेद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर आवेदन या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
एग्जाम डेट एवं पासिंग मार्क्स
जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन करेंगे वे एग्जाम में भाग ले सकेंगे। परीक्षा के लिए डेट 8 नवंबर 2025 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में करवाया जायेगा।
कैसे करें अप्लाई
सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और इसके बाद आवेदन संबंधित डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद प्रोसीड टू CSEET रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
कितना लगेगा शुल्क
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
कलिफाइंग पर्सेंटेज
इस परीक्षा में पास होने के लिए सभी सब्जेक्ट्स को मिलाकर अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि सभी पेपरों में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जनवरी 2025 से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।