Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSI CSEET 2021: कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट कल, ICSI ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस

    ICSI CSEET 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर आज 9 जुलाई 2021 को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस (गाईडलाइन) जारी किया गया है।उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के समय से 30 मिनट पहले लॉगिन करने का निर्देश दिया गया है।

    By Nandini DubeyEdited By: Updated: Fri, 09 Jul 2021 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं गाइडलाइन

    ICSI CSEET 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा जुलाई सेशन के कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2021) का आयोजन कल, यानी 10 जुलाई 2021 को किया जाना है। परीक्षा ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं, ऑफिशियल वेबसाइट पर आज, 9 जुलाई 2021 को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस (गाईडलाइन) जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाले CSEET के बैच टाइम, यूजर आईडी और पासवर्ड के बारे में उम्मीदवारों को अलग से ईमेल/एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के समय से 30 मिनट पहले लॉगिन करने का निर्देश दिया गया है। उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे ईमेल आईडी या एसएमएस के माध्यम से भेजे गए अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके परीक्षा में शामिल हों। उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट पर जाकर निर्देशों के साथ अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना सुनिश्चित करना चाहिए।

    बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा में भाग लेने से पहले निर्देशों को ठीक प्रकार से चेक करने की सलाह दी गई है। नोटिस में आगे कहा गया है कि पूरी परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का सहारा लेते हुए पाए जाने पर उम्मीदवार की परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा। वहीं, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे मेंडेटरी सेफ एग्जाम ब्राउजर (SEB) को पहले से ही डाउनलोड कर लें। इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी नोटिस के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।

    गौरतलब है कि ICSI ने इस परीक्षा के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट, icsi.edu पर एडमिट कार्ड 30 जून को ही जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अबतक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जल्द डाउनलोड कर लें।