ICSI CS Registration 2025: लेट फीस के साथ सीएस जून सेशन के लिए इस तारीख तक करें आवेदन, इन डेट्स में होगा एग्जाम
सीएस जून सेशन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 26 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को 25 मार्च 2025 तक का मौका दिया गया था। हालांकिअब अभ्यर्थियों के पास लेट फीस के साथ अप्लाई करने का आखिरी मौका 09 अप्रैल 2025 तक है। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से आज यानी 26 मार्च, 2025 को कंपनी सेक्रेटरी (CS June) 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर शुरू की जा रही है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स लेट फीस के साथ अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर या SMASH पोर्टल के माध्यम से CS एग्जीक्यूटिव या CS प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।
ICSI CS Registration 2025: यह देनी होगी सीएस परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फीस
सीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन फीस के अलावा 250 रुपये की लेट फीस भी देना होगा। सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा के लिए फीस प्रति ग्रुप 1,500 रुपये देनी होगी। वहीं, CS प्रोफेशनल परीक्षा के लिए फीस प्रति मॉड्यूल या ग्रुप के लिए यह फीस भी 1,800 रुपये है। अगर उम्मीदवार परीक्षा केंद्र, मॉड्यूल, भाषा या वैकल्पिक विषय बदलना चाहते हैं, तो हर बदलाव के लिए उन्हें 250 का शुल्क देना होगा। इसके अलावा, परीक्षा शुल्क के साथ 250 का सर्विस चार्ज भी देना होगा। इसके अलावा जो उम्मीदवार दुबई सेंटर से परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें भी अतिरिक्त फीस जमा करनी होगी।
ICSI CS JUNE Exam 2025 Registration: सीएस जून परीक्षा में शामिल होने के लिए ये चाहिए अनिवार्य योग्यता
सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्री-एग्जाम टेस्ट और एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम (ओडीओपी) पूरा करना होगा। इसके अलावा, सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्री-एग्जाम टेस्ट पूरा करना होगा।
ICSI CS JUNE Exam 2025: 1 से 10 जून तक होगी परीक्षा
आईसीएसआई की ओर से सीएस जून 2025 की परीक्षाएं 1 जून से 10 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक है। उम्मीदवार अंग्रेजी या हिंदी में परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इससे इतर, सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स 28 मार्च, 2025 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित सेक्शन में ही बदलाव करने का मौका दिय जाएगा। साथ ही, परीक्षा का आयोजन मई-जून में होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।