CS June Exam 2025: 1 जून से शुरू होंगी सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल की परीक्षाएं, ICSI ने जारी किया शेड्यूल
सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चंद दिन पहले जारी किए जाएंगे। यह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। अभ्यर्थी इन्हें जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा में नियमों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। निर्देशों की अनेदेखी करने पर एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ( ICSI) ने जून सेशन के लिए सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 1 जून, 2025 से शुरू होंगी और 10 जून, 2025 तक कंडक्ट कराई जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.icsi.edu/media पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आईसीएसआई की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, जून सत्र के लिए सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षाएं 1 जून, 2025 से आयोजित की जाएंगी। प्रोफेशनल परीक्षाएं 10 जून तक संचालित की जाएंएगी, जबकि सीएस एग्जीक्यूटिव 8 जून, 2025 तक होंगे। आधिकारिक सूचना में यह भी कहा गया है कि, एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। छात्र-छात्राओं को सुबह 9 बजे से 9:15 बजे तक प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा।
How to download ICSI CS June Exam Time Table 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब यहां होमपेजपर दिख रहे स्टूडेंट्स सेक्शन पर जाएं। यहां आपको, सीएस एग्जीक्यूटिव और प्राेफेशनल परीक्षा डेट्स का लिंक मिलेगा। इसे चेक करें और डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
बता दें कि सीएस एग्जीक्यूटिव के लिए पहले दिन यानी कि 1 जून, 2025 को Jurisprudence, Interpretation एंड जनरल लॉ (ग्रुप-1) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। अगले दिन यानी कि 2 जून, 2025 को कैपिटल मार्केट एंड सिक्योरिटी लॉ ग्रुप 2 का एग्जाम कराया जाएगा। 3 जून, 2025 को कंपनी लॉ एंड प्रैक्टिस ग्रुप 1 को और Economic, कॉर्मीशियल एंड Intellectual प्रॉपर्टी लॉ ग्रुप 2 का एग्जाम 4 जून, 2025 को किया जाएगा।
इससे इतर हाल ही में सीए फाइनल रिजल्ट की घोषणा की गई है। इंस्ट्टीयूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से परीक्षा के नतीजो का एलान हाल ही में किया गया था। इस परीक्षा में 4 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की थी, जिसमें पहले दो स्थान पर लड़के थे। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर छात्राएं रहीं थी। बता दें कि सीए फाइनल एग्जामिनेशन ग्रुप 1 का आयोजन 3, 5 एवं 7 नवंबर 2024 को करवाया गया था वहीं ग्रुप 2 एग्जाम का आयोजन 9, 11, 13 एवं 14 नवंबर 2024 को करवाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।