Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ICSE Result 2023 Date: 10वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह हो सकता है घोषित, cisce.org पर कर सकेंगे चेक

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 13 May 2023 09:31 AM (IST)

    ICSE Result 2023 Date कक्षा 10 के लिए आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं कक्षा 12 (आईएससी) परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी। आईसीएसई आईएससी परिणाम 2023 डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

    Hero Image
    ICSE Result 2023 Date: CISCE जल्द ही 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

     एजुकेशन डेस्क। ICSE Result 2023 Date: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for Indian School Certificate Examinations, CISCE) द्वारा जल्द ही 10वीं कक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि CISCE जल्द ही नतीजों का एलान करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है। हालांकि, छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि आईसीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम जारी होने की तारीख और समय की घोषणा CISCE की ओर से नहीं की गई है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

    कक्षा 10 के लिए आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 12 (आईएससी) परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी। आईसीएसई, आईएससी परिणाम 2023 डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से भी नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। 

    ICSE Result 2023 Date: आईसीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    आईसीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org पर जाना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को होमपेज पर ICSE Class 10 Results 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा, अपनी यूनिक आईडी और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें। आपका आईसीएसई कक्षा 10 परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।  अब डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें। 

    CBSE Result 2023: सीबीएसई रिजल्ट हो चुका है घोषित 

    आईसीएसई, आईएससी परिणाम के अलावा अगर देखें तो हाल ही में सीबीएसई बोर्ड ने नतीजों का एलान कर दिया है। बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए हैं। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।