Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSE 10th Result 2022: जल्द जारी होंगे आईसीएसई के नतीजे, cisce.org पर ऐसे देख पाएंगे स्कोर

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 08:55 AM (IST)

    ICSE 10th Result 2022 आईएससी12वीं परीक्षा परिणाम की बात करें तो यह जुलाई के अंत तक घोषित किया जाएगा। वहीं 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत है। परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को cisce.org results.cisce.org पर आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करना होगा।

    Hero Image
    आईसीएसई या 10वीं के नतीजे कल को घोषित हो सकते हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ICSE 10th Result 2022: आईसीएसई या 10वीं के नतीजे जल्द घोषित हो सकते हैं। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE) द्वारा शुक्रवार,15 जुलाई को ICSE, कक्षा 10 परीक्षा 2022 के परिणाम जारी करने की संभावना है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में CISCE के अधिकारी ने कहा था कि आईसीएसई परीक्षा 16 जुलाई से पहले घोषित हो सकते हैं। इसी आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि काउंसिल कल नतीजों की घोषणा कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज की गई है। इसलिए सटीक जानकारी के लिए CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट करते रहें। वहीं, जैसे ही नतीजों की घोषणा कर दी जाती है, उसके बाद पोर्टल पर जाकर आईसीएसई 10वीं का स्कोरकार्ड वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएसई, 10वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करके डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। स्कूल प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके करियर पोर्टल पर लॉग इन करके 10वीं का परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। बता देंं कि इस साल, आईसीएसई परीक्षा में करीब एक लाख छात्र शामिल हुए थे।

    ICSE 10th Result 2022: आईसीएसई 10वीं परिणाम 2022 चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    आईसीएसई 10वीं परिणाम 2022 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर जाएं। इसके बाद, अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अपनी कक्षा चुनें। अब लॉगिन विंडो पर, अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें। इसके बाद, अब आईसीएसई, 10वीं सेमेस्टर 2 के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। इसके बाद, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।