Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICMR JRF Entrance Exam 2021 Application: जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 03:36 PM (IST)

    ICMR JRF Entrance Exam 2021 Application प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2021 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट main ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है न्यू रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक

    ICMR JRF Entrance Exam 2021 Application: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने वर्ष 2021 के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इसके साथ ही जेआरएफ परीक्षा के लिए इन्फॉर्मेशन ब्रोशर भी अपलोड कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2021 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट, main.icmr.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा 9 जून, 2021 को की गई थी। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया था। जिसके मुताबिक, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर, 2021 को किया जाना है। कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (CBT) दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर इन्फॉर्मेशन ब्रोशर की ठीक प्रकार से चेक कर लेना चाहिए। इन्फॉर्मेशन ब्रोशर में शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न सहित आवेदन से संबंधित डिटेल जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

    इन स्टेप करें ऑनलाइन अप्लाई

    ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, main.icmr.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध कराए गए ICMR JRF 2021 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको यूजर/लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब पिछले पेज पर वापस आएं। इसके बाद, लॉगइन लिंक पर क्लिक करें। अब अपने यूजर/लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद, आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने से संबंधित निर्देशों को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए।