Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICMAI CMA Inter & Final Admit Card 2020: इंटरमीडिएट एवं फाइनल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, 3 जनवरी से होने हैं एग्जाम

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 10:43 AM (IST)

    ICMAI CMA Inter Final Admit Card 2020 सीएमए दिसंबर 2020 टर्म की इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट उम्मीदवार वेबसाइट icmai.in से डाउनलो ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंटरमीडिएट और फाइनल स्तर की परीक्षाएं 10 जनवरी 2021 तक चलेंगी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ICMAI CMA Inter & Final Admit Card 2020: ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) द्वारा सीएमए इंटरमीडिएट और सीएमए फाइनल परीक्षाओं के लिए एडिमट कार्ड जारी कर दिया गया है। सीएमए दिसंबर 2020 टर्म की इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट उम्मीदवार संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट, icmai.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि दिसंबर 2020 टर्म की सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल स्तर की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में 3 जनवरी से आयोजित की जानी हैं। ये परीक्षाएं 10 जनवरी 2021 तक चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें सीएमए दिसंबर 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

    दिसंबर 2020 टर्म की सीएमए इंटर एवं फाइनल की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए संस्थान की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये एग्जामिनेशन के लिंक पर और फिर नये पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने कोर्स (इंटरमीडिएट या फाइनल) का चुनाव करके सबमिट करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

    सीएमए इंटरमीडिएट एवं फाइनल दिसंबर 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

    3 से 10 जनवरी तक दो पालियों में होगी परीक्षाएं

    सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस की परीक्षाओं के अंतर्गत विभिन्न ग्रुप 1 एवं ग्रुप 2 के विभिन्न पेपरों का आयोजन तीन-तीन घंटों की दो पालियों में किया जाएगा। इंटर की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और फाइनल की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

    बता दें कि आईसीएआई द्वारा सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाओं का आयोजन ‘होम बेस्ड ऑनलाइन मोड’ में 17 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 तक किया गया था। इसके बाद जिन स्टूडेंट्स ने ‘सेंटर बेस्ड ऑनलाइन मोड’ का चयन किया है, उनके लिए परीक्षाएं जनवरी 2021 में आयोजित की जा रही हैं।

    सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल ग्रुप के अनुसार परीक्षा तिथियां