Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICAR Rank List 2020: एनटीए ने AIEEA स्कोर कार्ड लिस्ट जारी, icar.nta.nic.in पर करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 03:01 PM (IST)

    ICAR Rank List 2020नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AIEEA 2020 रैंक लिस्ट जारी कर दी है। एजेंसी ने रैंक लिस्ट पर ऑफिशियल पोर्टल icarex.net.net पर जारी की है। एजेंसी ने AIEEA रिजल्ट 2020 2 नवंबर 2020 को जारी किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर चेक करें।

    ICAR Rank List 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA)

    ICAR Rank List 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने AIEEA 2020 रैंक लिस्ट जारी कर दी है। एजेंसी ने रैंक लिस्ट पर ऑफिशियल पोर्टल icarex.net.net पर जारी की है। एजेंसी ने AIEEA रिजल्ट 2020 2 नवंबर, 2020 को जारी किया गया है। इसके अलावा यूजी और पीजी प्रोगाम की आंसर-की 1 नवंबर, 2020 को जारी की गई थी। ICAR ने AIEAA 2020 काउंसलिंग शेड्यूल icarexam.net पर जारी किया गया है। वहीं इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके साथ ही काउंसलिंग की प्रक्रिया आज शाम 5 बजे icar.nta.nic.in पर शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICAR Rank List 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान

    रैंक कार्ड डाउनलोड करने की तारीख- 6 नवंबर, 2020

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरुआत होने की तारीख- 7 नवंबर, 2020

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तारीख- 11 नवंबर, 2020

    सीट अलॉटमेंट डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन- 17 नवंबर, 2020

    ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन- 20, 2020

    री सबमिशन एंड होने की तारीख- 23, 2020

    सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट- 30 नवंबर, 2020 थर्ड राउंड सीट अलॉटमेंट- 12 नवंबर, 2020

    ICAR Result 2020: ऐसे करें डाउनलोड

    AIEEA रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद उस होमपेज पर लिंक पर जाएं जिसमें रैंक कार्ड 2020 लिखा हुआ है। इसके बाद लिंक पर जाएं और अपना डिटेल्स दर्ज करें। इसके बाद रैंक कार्ड / स्कोरकार्ड स्क्रीन पर मौजूद होगा। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

    बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (Indian Council of Agricultural Research, ICAR) आईसीएआर देश भर के कृषि विश्वविद्यालयों और संस्थानों में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित करता है। वहीं इस परीक्षा के माध्यम से इन सभी संस्थानों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है। NTA द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर यूजी के 15000 UG, 11000 पीजी और 2500 पीएचडी सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner