ICAR AIEEA Exam 2024: एनटीए ने आईसीएआर एआईईईए पीजी के लिए शुरू किये रजिस्ट्रेशन, इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आईसीएआर एआईईईए पीजी एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे 11 मई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस वर्ष एग्जाम का आयोजन 29 जून 2024 को किया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अखिल भारतीय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2024 की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आईसीएआर एआईईईए पीजी एग्जाम 2024 के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 11 मई 2024 तक जारी रहेगी।
जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट icarpg.ntaonline.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का लिंक एक्टिव है जिस पर क्लिक करके भी आप पेज पर पहुंच सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 11 अप्रैल 2024
- आवेदन करने की लास्ट डेट: 11 मई 2024
- आवेदन में करेक्शन करने की डेट: 13 से 15 मई 2024
- एग्जाम की तिथि: 29 जून 2024
कैसे करें अप्लाई
इस एग्जाम में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद आप तीन स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं। स्टेप 1 में आपको रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद आपको स्टेप 2 में अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अंत में तीसरे स्टेप में आपको निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना है। अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास अवश्य रखें।
आवेदन शुल्क
इस एग्जाम में आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 1200 रुपये, ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस/ यूपीएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1100 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी एवं थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 625 रुपये का भुगतान करना होगा।
आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी NTA के हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000/011- 6922770 पर संपर्क कर सकते हैं या icar@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- CUET PG 2024 Toppers List: सीयूईटी पीजी रिजल्ट के साथ विषयवार टॉपर्स की लिस्ट हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।