ICAI CA Foundation Inter: सीए फाउंडेशन इंटर सितंबर एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी, इन डेट्स में आयोजित होगी परीक्षा
आईसीएआई (ICAI) की ओर से सीए इंटर और सीए फाउंडेशन सितंबर 2024 एग्जाम के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 13 15 18 और 20 सितंबर और सीए इंटर ग्रुप-I के लिए परीक्षा 12 14 और 17 सितंबर 2024 और ग्रुप- II के लिए 19 21 और 23 सितंबर को आयोजित होगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीए इंटर और सीए फाउंडेशन कोर्सेस की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सितंबर 2024 सेशन में होने वाली परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईसीएआई की ओर से परीक्षा तिथियों की जानकारी नोटिफिकेशन जारी ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर किया गया है। आपको बता दें कि सितंबर 2024 सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई तक पूर्ण की गई थी।
इन डेट्स में आयोजित होगी परीक्षा
आईसीएआई की ओर से फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन 13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024 को किया जायेगा। इसके अलावा इंटरमीडिएट कोर्स एग्जाम ग्रुप-I के लिए परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर 2024 और ग्रुप- II के लिए 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
क्या रहेगी टाइमिंग?
सीए इंटरमीडिएट के सभी पेपर्स का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा यानी कि पेपर हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सीए फाउंडेशन पेपर 1 एवं पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा। सीए फाउंडेशन पेपर 3 और 4 का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। पेपर 3 और 4 दो घंटों का होगा।
एग्जाम से पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया है उनके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी ध्यान रखें कि वे जब भी एग्जाम देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।