ICAI CA Foundation Result Dec 2022: आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर रिजल्ट की इस दिन होगी घोषणा, चेक करें डेट
ICAI CA Foundation Result Dec 2022 इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India ICAI) सीए फाउंडेशन दिसंबर सेशन परिणामों के साथ-साथ पास प्रतिशत और सीए फाउंडेशन टॉपर्स सूची की भी घोषणा करेगा।
एजुकेशन डेस्क। ICAI CA Foundation Result Dec 2022: आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर रिजल्ट से जुड़ी अहम अपडेट है। आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर सेशन नतीजों की घोषणा फरवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी। यह जानकारी आईसीएआई सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट 3 या 4 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
Foundation result are expected on 3/4th Feb , pls wait for official announcements. https://t.co/4XdMRk4HBA
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) January 31, 2023
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) द्वारा CA फाउंडेशन परिणाम जारी करने के संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई ऑफिशियल तारीख और समय घोषित नहीं किया गया है, इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स icai.org और icai.nic.in पर नजर बनाएं रखें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) सीए फाउंडेशन दिसंबर सेशन परिणामों के साथ-साथ पास प्रतिशत और सीए फाउंडेशन टॉपर्स सूची की भी घोषणा करेगा। इसे भी स्टूडेंट्स आधिकरिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे
Icai.nic.in
icaiexam.icai.org
Caresults.icai.org
How To Check ICAI CA Foundation Dec Result 2022: आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट्स icaiexam.icai.org, caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी।अपने रोल नंबर के साथ पंजीकरण संख्या या पिन नंबर दर्ज करें। डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद सीए फाउंडेशन स्कोरकार्ड आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा। अब डाउनलोड करें।
14 से 20 दिसंबर तक हुई थी परीक्षा
ICAI CA फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 2022 14 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2022 के बीच आयोजित की गई थी। दिसंबर सत्र की परीक्षा में चार पेपर थे- पेपर 1 और पेपर 2 दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए गए, जबकि पेपर 3 और पेपर 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित किए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।