ICAI CA Foundation Exam 2022: आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, करें चेक
ICAI CA Foundation Exam 2022इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने CA Foundation परीक्षा की तारीख 2022 अभी जारी नहीं की गई है। वहीं अब संबंधित छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ICAI CA Foundation Exam 2022: आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ चुकी है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण तिथि को अब14 अगस्त, 2022 तक के लिए बढ़ाया है। अब ऐसे में, वे उम्मीदवार जो दिसंबर 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे आईसीएआई की आधिकारिक साइट icai.org के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने में देरी के कारण छात्रों को हुई कठिनाई को दूर करने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दिया है। इसके तहत, उम्मीदवार 14 अगस्त, 2022 को या उससे पहले फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण कर सकते हैं और दिसंबर 2022 फाउंडेशन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आईसीएआई सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए पंजीकरण करने वाले छात्रों को अपनी कक्षा 12वीं की मार्कशीट 10 सितंबर, 2022 तक एडिशनल सेक्रेटरी, एग्जाम डिपार्टमेंट Additional Secretary, Examination Department, ICAI (आईसीएआई) को भेजनी होगी।
ये हैं आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रम डेटशीट
फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा तिथियां अभी जारी नहीं की गई हैं। संस्थान ने इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रम परीक्षा तिथियों के लिए परीक्षा तिथियां जारी की हैं। इसके अनुसार, ग्रुप 1 के लिए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम की परीक्षा 2, 4, 6 और 9 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं ग्रुप 2 के लिए परीक्षा 11, 13, 15 और 17 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं फाइनल पाठ्यक्रम ग्रुप की परीक्षा 1 नवंबर, 3, 5 और 7, 2022 और ग्रुप 2 का आयोजन 10, 12, 14 और 16 नवंबर, 2022 को किया जाएगा। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।