Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICAI CA Exams 2025: आईसीएआई सीए मई सेशन के लिए एग्जाम शेड्यूल घोषित, रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से होंगे शुरू

    आईसीएआई की ओर से सीए फाइनल इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन मई 2025 एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। एग्जाम डेट के साथ ही आईसीएआई की ओर से रजिस्ट्रेशन डेट्स का एलान भी कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 1 से 14 मार्च तक बिना लेट फीस के एवं 17 मार्च 2025 तक लेट फीस के साथ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 13 Jan 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    ICAI CA May Exams Dates 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर सीए फाइनल, इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन मई 2025 एग्जामिनेशन के लिए डेट्स की घोषणा कर दी गई है। एग्जाम शेड्यूल आईसीएआई की ओर से ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। एग्जाम डेट्स की घोषणा के साथ ही रजिस्ट्रेशन डेट्स का भी एलान कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक 1 मार्च से इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन के लिए महत्वपूर्ण डेट्स

    नोटिफिकेशन के मुताबिक आईसीएआई सीए परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आवेदन रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू हो जायेंगे जो निर्धारित अंतिम तिथि 14 मार्च 2025 तक जारी रहेंगे। लेट फीस के साथ आवेदन पत्र 17 मार्च 2025 तक भरा जा सकेगा। जो भी अभ्यर्थी मई सेशन की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उनको तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म अनिवार्य रूप से भरना होगा तभी वे परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य माने जाएंगे।

    मई सेशन के लिए एग्जाम डेट्स

    आईसीएआई की ओर से साझा की जानकारी के मुताबिक FOUNDATION COURSE EXAMINATION के लिए परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। INTERMEDIATE COURSE EXAMINATION ग्रुप 1 के लिए परीक्षा 3, 5 एवं 7 मई 2025 और ग्रुप 2 के लिए परीक्षा 9, 11 और 14 मई 2025 को संपन्न करवाई जाएगी।

    इसके अलावा FINAL EXAMINATION ग्रुप के लिए परीक्षा 2, 4 एवं 6 मई 2025 को संपन्न होगी वहीं ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 8, 10 और 13 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। INTERNATIONAL TAXATION – ASSESSMENT TEST (INTT – AT) का आयोजन 10 और 13 मई 2025 को होगा।

    एप्लीकेशन फीस

    सीए मई एग्जामिनेशन 2025 में भाग लेने के लिए आवेदन के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। इंटरमीडिएट कोर्स के लिए आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 1500 और दोनों ग्रुप्स के लिए आवेदन करने पर 2700 रुपये जमा करना होगा। फाइनल एग्जामिनेशन में आवेदन के लिए 1800 रुपये और दोनों ग्रुप के लिए आवेदन करने पर 3300 रुपये का भुगतान करना होगा। फाउंडेशन कोर्स के लिए फीस 1500 रुपये जमा करनी होगी। आपको बता दें कि भारत से बाहर और भूटान और नेपाल के लिए आवेदन शुल्क अलग तय किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के 10 कारगर उपाय, हर जगह मारेंगे बाजी