Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB Result: आईबीपीएस आरआरबी 13 प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी, पदानुसार यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 01:02 PM (IST)

    आईबीपीएस की ओर से ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1 2 एवं 3) का फाइनल रिजल्ट नए साल पर आज यानी 1 जनवरी 2025 को घोषित कर दिया गया है। भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार तुरंत ही IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    IBPS RRB 13 final result declared: यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। वेबसाइट के साथ ही इस पेज पर भी पदानुसार डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप रिजल्ट चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

    आईबीपीएस RRBs (CRP RRBs XIII) रिजल्ट एवं स्कोरकार्ड परीक्षार्थी स्वयं से डाउनलोड कर सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी फाइनल रिजल्ट में सफलता प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    • आईबीपीएस आरआरबी 13 फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर रीसेंट अपडेट में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको जिस पद के लिए परिणाम की जांच करनी है उस लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
    • अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    रिजल्ट चेक करने के डायरेक्ट लिंक

    भर्ती विवरण

    देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) के कुल 9995 पदों पर भर्ती (RRB CRP XIII) की जाएगी। इसमें से ऑफिस असिस्टेंट के 5585 पदों पर, ऑफिसर स्केल 1, 2 एवं 3 के 4410 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट युवाओं के पास सरकारी बैंक में जॉब पाने का सुनहरा मौका, एसबीआई पीओ भर्ती के लिए 16 जनवरी तक भरा जा सकता है फॉर्म