Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB Result 2023: घोषित हुए ऑफिसर स्केल 1 प्रिलिम्स के नतीजे, 30 अगस्त तक लिंक रहेगा एक्टिव

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 07:50 AM (IST)

    IBPS RRB Result 2023 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS CRP-RRB-XII के अंतर्गत ऑफिसर स्केल 1 के पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम बुधवार 23 अगस्त को घोषित कर दिए और लिंक को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर एक्टिव कर दिया है। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार 30 अगस्त तक नतीजे देख सकेंगे। सफल उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

    Hero Image
    IBPS RRB Result 2023: देखने के लिए रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा।

    IBPS RRB Result 2023: आइबीपीएस की आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 प्रिलिम्स में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। देश भर के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल (1, 2 और 3) कुल 8611 पदों पर भर्ती (IBPS CRP-RRB-XII) के अंतर्गत ऑफिसर स्केल 1 के पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने घोषित कर दिए हैं। संस्थान द्वारा आइबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 प्रिलिम्स रिजल्ट 2023 की घोषणा बुधवार, 23 अगस्त को की गई। इसके साथ ही परिणाम लिंक को भी आइबीपीएस ने एक्टिव कर दिया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार 30 अगस्त तक नतीजे देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB Result 2023: इन स्टेप में देखें ऑफिसर स्केल 1 प्रिलिम्स के नतीजे

    ऐसे में जो उम्मीदवार आइबीपीएस द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए सीआरपी-आरआरबी के लिंक पर और फिर नये पेज पर फेज XII के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी नतीजे देख सकते हैं।

    IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 प्रिलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक

    जिन उम्मीदवारों को आइबीपीएस ने ऑफिसर स्केल 1 ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किया है, उन्हें अगले चरण में मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए तारीखों और सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। हालांकि, किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।