Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB PO Prelims results 2022 ibps.in पर घोषित, इस तारीख तक चेक करें नतीजे

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 04:20 PM (IST)

    IBPS RRB PO Prelims results 2022 इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection IBPS) की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।

    Hero Image
    आईबीपीएस ने आरआरबी पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IBPS RRB PO Prelims results 2022: आईबीपीएस ने आरआरबी पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने आज, 14 सितंबर, 2022 को आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परिणाम 2022 जारी कर दिया है। संस्थान ने नतीजों की घोषणा IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर की है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर या नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी नतीजों की जांच सकते हैं। परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवार, ध्यान दें कि 20 सितंबर, 2022 तक अपने ग्रुप ए ऑफिसर स्केल 1 परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं। इसके बाद लिंक को वेबसाइट से हटा दिया जाएगा, इसलिए समय रहते नतीजों की जांच करके उसे डाउनलोड कर लें। आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्कोरकार्ड भी थोड़ी देर बाद जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

    IBPS RRB PO prelims result 2022: How to download: आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद,दिखाई देने वाले होमपेज पर, आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक 2022 . पर क्लिक करें। अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। इसके बाद, अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। अब विवरण जमा करें और लॉगिन करें। इसके बाद,आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2022 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें

    आवश्यकतानुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें। 

    आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का आयोजन 20 और 21 अगस्त, 2022 को आयोजित की गई थी। वहीं, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें आईबीपीएस आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके लिए, आईबीपीएस जल्द ही आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।