Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB PO Mains Result 2022: ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 ऑनलाइन मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित, इन लिंक से देखें नतीजे

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 04:21 PM (IST)

    IBPS RRB PO Mains Result 2022 रीजनल रूरल बैंक में ऑफिसर स्केल 1 2 और 3 के पदों पर भर्ती के लिए 1 अक्टूबर को आयोजित मुख्य परीक्षा के नतीजों की घोषणा आज 18 अक्टूबर को कर दी गई। परिणाम देखने के लिए लिंक भी एक्टिव कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    आइबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस रिजल्ट 2022 देखने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IBPS RRB PO Mains Result 2022: आइबीपीएस की आरआरबी ऑफिसर स्केल मुख्य परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में स्केल 1, स्केल 2 और स्केल 3 ऑफिसर के पदों पर भर्ती (CRP RRBs-XI) के अंतर्गत आयोजित की गई मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषणा आज, 18 अक्टूबर 2022 को कर दी है। संस्थान ने इसके साथ ही ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 की मुख्य परीक्षाओं के परिणाम देखने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव कर दिया है। हालांकि, आइबीपीएस ने परिणामों को देर शाम उम्मीदवारों के चेक करने के लिए उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB PO Mains Result 2022: इन स्टेप में देखें ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) परिणाम

    ऐसे में जो उम्मीदवार तीनों ही स्केल की आरआरबी ऑफिसर भर्ती की मुख्य परीक्षा चरण में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम व स्कोर देखने के लिए आइबीपीएस की वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद पहले होम पेज पर दिए गए CRP-RRBs और फिर नये पेज पर फेज XI और फिर नये पेज पर स्केल 1, 2 या 3 से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जम्न-तिथि या पासवर्ड भरकर सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

    बता दें कि आइबीपीएस ने ऑफिसर स्केल 1, स्केल 2 और स्केल 3 के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2022 को किया था। इसके बाद परिणाम आज, 18 अक्टूबर को घोषित किए गए। हालांकि, उम्मीदवारों के मुख्य परीक्षा के स्कोर कार्ड इस माह के चौथे सप्ताह के दौरान उपलब्ध कराए जाएंगे।