IBPS RRB Main Exam Date 2021: ऑफिसर स्केल 1, ऑफिस असिस्टेंट सहित इन पदों के लिए मुख्य परीक्षा की तारीखें घोषित, पढ़ें पूरी जानकारी
IBPS RRB Main Exam Date 2021 वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा 30 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं ऑफिस असिस् ...और पढ़ें

IBPS RRB Main Exam Date 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी ऑफिसर स्केल 1, आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट, पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनीज और क्लर्क के पदों के लिए मुख्य परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। इस संबंध में आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है। वैसे उम्मीदवार, जिन्हें इन परीक्षाओं में शामिल होना है, वे ibps.in पर विजिट कर तिथियों की जांच कर सकते हैं।
वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा 30 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं, ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी, 2021 को किया जाना है। इसके अलावा, आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनीज मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी, 2021 को और आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी, 2021 को किया जाना है।
बता दें कि इससे पहले अधिसूचना के मुताबिक, आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाना था। ऑफिसर स्केल-1 मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर को और ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर, 2020 को निर्धारित की गई थी। लेकिन, आईबीपीएस ने इन्हें स्थगित कर दिया था। इस संबंध में 1 अक्टूबर, 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना दी गई थी। तब से ही उम्मीदवार मुख्य परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा होने का इंतजार कर रहे थे। अब नई तारीखें जारी हो जाने के साथ ही उम्मीदवारों का इंतजार भी समाप्त हो गया है। परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर रखना होगा।
गौरतलब है कि ऑफिस असिटेंट और ऑफिसर स्केल 1 के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा, 12, 13, 19, 20 व 26 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई थी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई, 2020 को पूरी हुई थी। देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कुल 9,638 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।