IBPS RRB 13th PET Admit Card 2024: आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल-1 प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी
आईबीपीएस की ओर से ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 के लिए होने वाले प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्री एग्जाम के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 27 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम एग्जाम अगस्त 2024 माह में प्रस्तावित है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 के लिए होने वाले प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था वे तुरंत ही आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 27 जुलाई 2024 तक लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके डाउनलोड किया जा सकता है।
इस तरीके से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- आईबीपीएस पीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिसके लिए भी एडमिट कार्ड (ऑफिस असिस्टेंट/ ऑफिसर स्केल 1) डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें।
- अब आपको अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
IBPS RRB 13th PET Admit Card 2024-
- CRP RRB XIII PET(PRE EXAM TRAINING) - Office Assistants Link
- CRP RRB XIII PET(PRE EXAM TRAINING) - Officers Scale I Link

भर्ती डिटेल
इस वर्ष आईबीपीएस की ओर से इस भर्ती के माध्यम से ग्रामीण बैंकों में 9995 रिक्त पदों नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून से 30 जून 2024 तक पूर्ण करवाई गई थी।
प्री एग्जाम ट्रेनिंग के बाद प्रिलिमिनरी एग्जाम का आयोजन अगस्त 2024 में करवाया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा (सिंगल एग्जामिनेशन) का आयोजन अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक सितंबर/ अक्टूबर में किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।