IBPS PO Vacancy 2025: आईबीपीएस पीओ एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव, पढ़ें डिटेल, 5208 पदों के लिए 21 जुलाई तक आवेदन का मौका
आईबीपीएस की ओर से प्रोबेशनरी/ पीओ के 5208 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार से आईबीपीएस की ओर से प्रीलिम एवं मेंस एग्जाम पैटर्न में बदलाव भी किया गया है जिसकी डिटेल आप इस पेज से हासिल कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईबीपीएस पीओ भर्ती की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से इस बार इस भर्ती के प्रीलिम एवं मेंस एग्जाम के पैटर्न में बदलाव किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईबीपीएस की ओर से सेक्शन के अनुसार प्रश्नों की संख्या एवं अंकों में बदलाव किया गया है। आप चेंजेस की डिटेल यहां से देखकर उसी अनुसार अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं।
क्या हुआ प्रीलिम एग्जाम में बदलाव
आईबीपीएस की ओर से पहले क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं रीजनिंग एबिलिटी से 35-35 और अंग्रेजी विषय से 30 सवाल पूछे जाते थे। पहले सभी प्रश्नों के लिए समान 1 अंक निर्धारित था जिसमें अब बदलाव हुआ है। अब क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 35 सवालों के सही उत्तर के लिए 30 अंक एवं रीजनिंग एबिलिटी के 35 सवालों के लिए 40 अंक दिए जायेंगे।
मुख्य परीक्षा में भी हुआ चेंज
आईबीपीएस पीओ की मुख्य परीक्षा में पहले कुल 155 सवाल पूछे जाते थे जिसमें अब कटौती की गई है। अब से इस परीक्षा में 145 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए पहले 180 मिनट दिए जाते थे लेकिन अब केवल 160 मिनट में प्रश्न पत्र हल करना होगा। विस्तृत डिटेल नीचे इमेज से देख सकते हैं।
21 जुलाई तक भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन का मौका
जो भी उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS PO/ MT Recruitment 2025/ CRP PO/MT-XV) भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 21 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
IBPS PO 2025 Application Form link
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 850 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के लिए फीस 175 रुपये तय की गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।